शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. लेग स्पिनर नहीं उतारने पर बांग्लादेश के 2 कोच बर्खास्त
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (15:16 IST)

लेग स्पिनर नहीं उतारने पर बांग्लादेश के 2 कोच बर्खास्त

BCB | लेग स्पिनर नहीं उतारने पर बांग्लादेश के 2 कोच बर्खास्त
ढाका। अदद लेग स्पिनरों की खोज में लगे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (NCL) में लेग स्पिन गेंदबाजों को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर प्रथम श्रेणी स्तर के 2 कोच को बर्खास्त कर दिया। बांग्लादेश को अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अदद लेग स्पिनर की तलाश है।

यही नहीं बल्लेबाजों को घरेलू मैचों में लेग स्पिन खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता और यही वजह है कि हाल में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश की इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण 2 कोच को बर्खास्त कर दिया गया है।

ढाका की टीम में लेग स्पिनर जुबैर हुसैन और खुलना की टीम में रिशाद हुसैन को हाल में खेले गए प्रथम श्रेणी मैचों के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने गुरुवार को कहा, हमने एनसीएल में लेग स्पिनरों को खिलाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं लेकिन इनमें से किसी को भी अंतिम एकादश में नहीं चुना गया। हमें उन्हें समय देना होगा। इसके बिना वे कैसे सुधार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी 20 कप्तान पद से बर्खास्त