• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh levels the series against West Indies by wining the second test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (14:33 IST)

15 साल बाद बांग्लादेश कैरिबियाई जमीन पर जीता टेस्ट, सीरीज की बराबर

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 101 रनों से हराया

15 साल बाद बांग्लादेश कैरिबियाई जमीन पर जीता टेस्ट, सीरीज की बराबर - Bangladesh levels the series against West Indies by wining the second test
BANvsWI तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली (91) रनों की शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश की टेस्ट टीम ने इतिहास रचते हुए 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर में दूसरे टेस्ट मैच में 101 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

टेस्ट में यह तीसरा बार है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराया है। इससे पहले उसने 2009 में किंग्स्टन में 97 रनों तथा सेंट जॉर्ज में चार विकेट से हराया था।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में जाकिर अली ने (91) की महत्वूपर्ण पारी की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से केवल कावेम हॉज (55) और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (43) संघर्षपूर्ण पारी खेली। जस्टिन ग्रीव्स (20), केसी कार्टी (14) और जॉशुआ डासिल्वा (12) रन बनाये। बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम 50 ओवर में 185 रनों पर समेट कर 101 रनों से मुकाबला जीत लिया। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये। हसन महमूद और तसकीन अहमद को दो-दो विकेट मिले। नाहिद राणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

तैजुल इस्लाम को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया’। तैजुल इस्लाम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटकते हुए कुल छह विकेट लिये।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 71.5 ओवर में 164 रन ही बना सकी थी। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शादमान इस्लाम(64) शहादत हुसैन दीपू (22), कप्तान मेहदी हसन मिराज(36), महमूदुल हसन जॉय (तीन), लिटन दास (एक) और जेकर अली (एक) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज की ओर जेडेन सील्स ने चार और शमार जोसेफ ने तीन विकेट लिये। केमार रोच को दो विकेट मिले। अल्ज़ारी जोसेफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को नाहिद राणा (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने 65 ओवर में 146 रन पर ढ़ेर कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट (39), केसी कार्टी (40), मिकाइल लुईस (12) रनों की पारी खेली। आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा ने पांच विकेट लिये। हसन महमूद को दो विकेट मिले। तसकीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में जाकेर अली (91),शादमान इस्लाम (46), कप्तान मेहदी हसन मिराज (42), शहादत हुसैन (28), लिटन कुमार दास (25) और तैजुल इस्लाम (14) के योगदान से 268 रन बनाये और पहली पारी में मिली बढ़त के साथ वेस्टइंडीज को 287 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने तीन-तीन विकेट लिये। शमार जोसेफ ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जेडेन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स को एक-एक विकेट मिला था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
'रोहित छक्का मार, मोटा हो गया है', अभ्यास सत्र में फैंस के ऐसे कमेंट्स पर हुई यह कार्यवाही