शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. बेयरस्टो की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (14:42 IST)

बेयरस्टो की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को हराया , सीरीज में 1-0 की बढ़त

Johnny Bairstow | बेयरस्टो की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
केप टाउन। जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 86) रनों की विस्फोट अर्द्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने फॉफ डू प्लेसिस के 40 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने बेयरस्टो के 48 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों के सहारे नाबाद 86 रनों की पारी की मदद से 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए और मैच जीत लिया। बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ओवर में तेंबा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा। बावुमा ने 5 रन बनाए। पहला झटका लगने के बाद क्विंटन डी कॉक और डू प्लेसिस ने टीम को संभाला तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। डू प्लेसिस की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर सका।
 
दक्षिण अफ्रीका की पारी में वान डेर डुसेन ने 28 गेंदों में 3 छक्के के सहारे 37 रन, डी कॉक ने 23 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन, हेनरिच क्लासेन ने 20 और जॉर्ज लिंडे ने 12 रन बनाए जबकि पिट वान बिलजॉन ने नाबाद 7 रन बनाए। 
 
इंग्लैंड की ओर से सैम करेन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट और जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 28 रन, टॉम करेन ने 4 ओवर में 55 रन तथा क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 1-1 विकेट लिया।
 
इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो के अलावा बेन स्टोक्स ने 37 रन, डेविड मलान ने 19, कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 और जोस बटलर ने 7 रन का योगदान दिया जबकि सैम करेन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिंडे ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, लुंगी एनगिदी ने 3.2 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और तबरेज शम्सी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। (भाषा) (फोटो यूएनआई)
ये भी पढ़ें
मैदान पर वापसी के बाद हार्दिक पांड्या बोले- गेंदबाजी करने की जल्दबाजी नहीं, लंबे लक्ष्य पर है नजर...