शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam and imam ruled out of first test vs newzealand
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (17:21 IST)

न बाबर, न इमाम, कीवी गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट में पाक के हो सकते हैं बुरे हाल

न बाबर, न इमाम, कीवी गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट में पाक के हो सकते हैं बुरे हाल - Babar Azam and imam ruled out of first test vs newzealand
माउंट मोंगानुई: पाकिस्तान का एक ही बल्लेबाज अपने खेल के कारण सुर्खियों में रहता है और वो है बाबर आजम। दूसरे पायदान पर फकर जमान या इमाम उल हक का नाम आता है। दोनों ही चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। 
 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। बाबर की अनुपस्थिति में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी संभालेंगे।
 
बाबर को पिछले सप्ताह ट्रेनिंग सत्र के दौरान दाहिने अंगूठे में जबकि इमाम के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि टीम का मेडिकल स्टाफ इन दोनों खिलाड़ियों की चोट पर निगरानी रखे हुए है और स्थिति को देखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट में खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
 
चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय दल में इमरान बट्ट को भी शामिल किया है। मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, “टी-20 टीम को देखते हुए हमने टेस्ट में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है। मुझे उम्मीद है कि टीम इस प्रारुप में बेहतर प्रदर्शन करेगी।”
 
उन्होंने कहा, “पहले टेस्ट शुरु होने से करीब दो सप्ताह पहले बाबर चोटिल हो गए और उनके लिए बिना नेट्स सत्र के टीम में खेलना मुश्किल भरा होगा। मुझे उम्मीद है कि अन्य खिलाड़ी टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन को भुलाकर टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहतर तरीके से करेंगे।”
 
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज चल रही है जिसमें न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से माउंट मोंगानुई में पहला टेस्ट खेला जाएगा।(वार्ता)