• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian cricketer Cameron Bencraft
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (12:15 IST)

कैमरन बेनक्राफ्ट क्रिकेट छोड़ बनना चाहते थे योग प्रशिक्षक

कैमरन बेनक्राफ्ट क्रिकेट छोड़ बनना चाहते थे योग प्रशिक्षक - Australian cricketer Cameron Bencraft
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कलंकित क्रिकेटर कैमरन बेनक्राफ्ट ने शनिवार को कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से वे पूरी तरह बदल चुके हैं और योग प्रशिक्षक बनने के लिए क्रिकेट छोड़ने की सोच रहे थे। दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद सलामी बल्लेबाज बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।


तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया। स्मिथ ने कल यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की जबकि बेनक्राफ्ट ने भी प्रतिबंध खत्म होने से एक सप्ताह पहले चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुद को लिखे लंबे पत्र में उस घटना के बाद से अब तक के अपने जज्बाती सफर का जिक्र किया।

यह पत्र वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अखबार में छपा है। इसमें उसने बताया कि कोच जस्टिन लैंगर और एडम वोजेस का उस पर कितना प्रभाव है। उसने यह भी कहा कि क्रिकेट से दूर रहते हुए योग उसके जीवन का अभिन्न अंग बन गया और उसने योग प्रशिक्षक बनने के लिए खेल छोड़ने का मन बना लिया था।

बेनक्राफ्ट ने लिखा कि शायद क्रिकेट तुम्हारे लिए नहीं है। खुद से पूछो। क्या तुम वापसी करोगे। योग से संतोष मिलता है। बाद में उन्होंने क्रिकेट में वापसी का फैसला किया और 30 दिसंबर को पर्थ स्कोरचर्स के लिए बिग बैश टी-20 लीग का पहला मैच खेलेगा।
ये भी पढ़ें
पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की