सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian captain Steve Smith
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (14:09 IST)

स्मिथ ने कहा- लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हमें नुकसान

स्मिथ ने कहा- लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हमें नुकसान - Australian captain Steve Smith
नागपुर। भारत के हाथों पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए निरंतरता के अभाव को दोषी ठहराया है।
 
स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि निरंतरता का अभाव हम पर भारी पड़ रहा है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला में एक ही मैच जीत सकी और यह जीत भी विदेशी सरजमीं पर लगातार 11 हार के बाद मिली। स्मिथ ने कहा कि वे बेहतर टीम से हारे।
 
उन्होंने कहा, ‘हमने इस श्रृंखला में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमारे विकेट लगातार गिरते रहे जो ठीक नहीं है। शीर्ष चार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया खासकर बेंगलूर में पिछले मैच में लेकिन हम लगातार अच्छा नहीं खेल पाए।’
 
आखिरी मैच के बारे में स्मिथ ने कहा कि वे भारतीय स्पिनरों को बखूबी नहीं खेल पाए चूंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अच्छी फील्ड लगाई थी और उनके खिलाड़ी हालात के अनुरूप ढल नहीं सके।
 
उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरे मैच के बाद इस पर बात की थी। हम स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पा रहे थे। विराट कोहली ने अच्छी फील्ड लगाई और हमें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मुझे नहीं लगता कि हम हालात के अनुरूप खुद को ढाल सके।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है: रोहित शर्मा