शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia fined for slow over rates against india in melbourne
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (17:20 IST)

गरीबी में कंगारुओं का आटा गीला, मैच हारने के बाद अब फीस और WTC अंक में कटौती

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां संपन्न दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में चार अंक काटे गए।
 
आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके हैं जिसके बाद टिम पेन की टीम को यह सजा सुनाई गई। भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीता।
 
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेलने के हालात के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है। नतीजतन, आस्ट्रेलिया के कुल अंकों से चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट दिए गए। ’’
 
भारत के हाथों दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली आठ विकेट की करारी हार से निराश नजर आ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को कहा कि टीम ने खेल के हर विभाग में काफी खराब प्रदर्शन किया।
पेन ने चौथे दिन ही मिली हार के बाद कहा, “हम बहुत निराश हैं। हमने चारों दिन खराब और ढीले रवैये से क्रिकेट खेला। भारतीय टीम को जीत का श्रेय देना होगा जिसने हमें बल्ले, गेंद और यहां तक कि क्षेत्ररक्षण में भी गलतियों के लिये मजबूर किया।”(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रहाणे की तारीफ कर क्या कोहली पर निशाना साध रहे हैं अश्विन?