बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia-Bangladesh Test Match, David Warner
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (21:00 IST)

वार्नर और हैंड्सकोंब ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

वार्नर और हैंड्सकोंब ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया मजबूत स्थिति में - Australia-Bangladesh Test Match, David Warner
चटगांव। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पीटर हैंड्सकोंब के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की।
 
वार्नर ने 170 गेंद में चार चौकों की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 और हैंड्सकोंब (नाबाद 69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रन की अटूट साझेदारी की। बांग्लादेश ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सिर्फ 80 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही मैट रेनशा (4) का विकेट गंवा दिया  जिनका मुस्तफिजुर रहमान (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान ने शानदार कैच  लपका।
 
वार्नर ने इसके बाद कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला। स्मिथ ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर  एक रन के साथ 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ हालांकि इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल  इस्लाम (50 रन पर एक विकेट) की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 94 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे।
 
वार्नर और हैंड्सकोंब ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 111  रन तक पहुंचाया। शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाले वार्नर ने हैंड्सकोंब के साथ मिलकर अंतिम सत्र में 114 रन जोड़े और इस दौरान मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा। 
 
वार्नर ने शाकिब अल हसन की गेंद पर एक रन के साथ 98 गेंद में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया जो उनका चौथा सबसे धीमा अर्धशतक है। वे हालांकि  52 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब ताइजुल की गेंद पर शार्ट लेग पर मोमीनुल हक ने उनका कैच टपका दिया। हैंड्सकोंब ने भी इसके बाद मुस्तफिजुर की गेंद पर एक रन के साथ 74 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
 
इससे पहले सुबह बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 253 रन से आगे खेलने उतरी और 52 रन जोड़कर उसने  अपने बाकी चार विकेट भी गंवा दिए। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 94 रन देकर सात विकेट चटकाए जिसमें कल के नाबाद बल्लेबाज और कप्तान मुशफिकुर का विकेट भी शामिल है जिन्होंने 68 रन की पारी खेली। वे अपने कल के स्कोर में छह रन ही जोड़ सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कैडेट कुश्ती में सोनू ने जीता रजत पदक