• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anti corruption unit of BCCI
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (09:37 IST)

भ्रष्टाचार रोकने के लिए बीसीसीआई ने बनाया नया प्लान, उठाया यह बड़ा कदम

भ्रष्टाचार रोकने के लिए बीसीसीआई ने बनाया नया प्लान, उठाया यह बड़ा कदम - Anti corruption unit of BCCI
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अपनी भ्रष्टाचाररोधी इकाई (एसीयू) को मजबूत करने के लिए 10 पूर्व आईपीएस अधिकारियों को भर्ती करने का फैसला किया है। बोर्ड 5 क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त करेगा और इनके अंतर्गत पांच इंटीग्रीटी अधिकारी काम करेंगे।


बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एसीयू को मजबूत बनाने के लिए राज्य स्तर पर सक्षम अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। पांच क्षेत्रीय प्रमुख 60 से 65 वर्ष के सेवानिवृत्त डीजी या आईजी स्तर के अधिकारी होंगे। इंटीग्रीटी अधिकारी सेवानिवृत्त एसपी स्तर के अधिकारी होंगे।

नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई और इनका साक्षात्कार सीओए प्रमुख विनोद राय, सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, एसीयू प्रमुख अजीत सिंह और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एएन रॉय के पैनल द्वारा किया जाएगा।