मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Announcement of the schedule of the Ashes series Australia and England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (16:30 IST)

Ashes Series : ऑस्ट्रेल‍िया-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज के शेड्यूल का ऐलान

Ashes Series : ऑस्ट्रेल‍िया-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज के शेड्यूल का ऐलान - Announcement of the schedule of the Ashes series Australia and England
Ashes Series Schedule : अगले वर्ष नवंबर-दिसंबर होने वाली ऐशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर को पर्थ में तथा ब्रिस्बेन में चार से आठ दिसंबर के बीच होने वाला मैच दिन-रात्रि का होगा।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ऐशेज 2025-26 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के अनुसार सीरीज का तीसरा मैच ऐडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच चार से आठ जनवरी के बीच न्यू ईयर टेस्ट के रूप में सिडनी में आयोजित होगा।
 
1982-83 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऐशेज का पहला मैच ब्रिस्बेन की बजाय पर्थ में खेला जाएगा। गाबा, ब्रिस्बेन ने इससे पहले भी तीन डे-नाईट टेस्ट आयोजित किए हैं और इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक दिन-रात्रि टेस्ट मैच हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो का तब मानना था कि पिंक-बॉल टेस्ट गाबा की बजाय ऐडिलेड ओवल में ही आयोजित होने चाहिए, जहां की पिच पिंक बॉल के लिए अधिक मुफीद है। 
पहले गई बार गाबा में ऐसा हुआ है कि पिंक बॉल अधिक नरम हो गया हो, जिससे मैच का परिणाम भी प्रभावित हुआ।(एजेंसी)
 
2025/26 एशेज का शेड्यूल
पहला टेस्ट पर्थ : 21-25 नवंबर, 2025
दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन : 4-8 दिसंबर, 2025
तीसरा टेस्ट : एडिलेड 17-21 दिसंबर, 2025
चौथा टेस्ट :मेलबर्न 26-30 दिसंबर, 2025
पांचवां टेस्ट : सिडनी 4-8 जनवरी, 2026
 
ये भी पढ़ें
ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं यह पूर्व महिला क्रिकेटर