साउथम्पटन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन (Jimmy anderson) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट के शिखर पर पहुंच गए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन की कामयाबी पर भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा, ‘एक महान तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा। '600 टेस्ट विकेट' के इस क्लब में आपका स्वागत है।’
		 
 				  																	
									  
	एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को बारिश के बाद खेल शुरू होने पर अपना 600वां विकेट लेने में ज्यादा समय नहीं लगाया। एंडरसन ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को स्लिप में अपने कप्तान जो रुट के हाथों कैच कराकर 600वां शिकार कर लिया।
				  
	 
	38 वर्षीय एंडरसन अपने 156वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। एंडरसन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 600 विकेट का शिखर फतह कर लिया। एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे गेंदबाज बने हैं।
				  
				  
	एंडरसन से पहले यह उपलब्धि भारत के अनिल कुंबले (619), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) को हासिल थी। दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर किया था और उसके 17 साल बाद उन्होंने 600 विकेट का शिखर छू लिया। एंडरसन ने इन 600 विकेट में 89 घरेलू टेस्टों में 384 विकेट, 61 विदेशी टेस्टों में 194 विकेट और तटस्थ स्थलों पर छह टेस्टों में 22 विकेट लिए।
				  						
						
																							
									  
	 
	एंडरसन ने अपने करियर में सर्वाधिक 11 बार ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को आउट किया जबकि उन्होंने भारत के सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर तथा पाकिस्तान के अजहर अली को नौ-नौ बार आउट किया।
				  
				  
	600 विकेट पूरे करने के बाद आंकड़ों के आईने में एंडरसन
	 
	600 विकेट के लिए गेंदें
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	33711 मुरलीथरन
	33717 एंडरसन
	34919 वार्न
	38496 कुंबले
	 
	टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीर्तिमान पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज
				  																	
									  
	100 : चार्ली टर्नर (1895)
	200 : एलेक बेडसर (1953)
	300 : फ्रेड ट्रूमैन (1964)
	400 : रिचर्ड हेडली (1990)
	500 : कोर्टनी वाल्श (2001)
				  																	
									  
	600 : जेम्स एंडरसन (2020)
	 
	एंडरसन के कीर्तिमान शिकार
	पहला : मार्क वेरमुलेन (2003)
				  																	
									  
	50वां : महेंद्र सिंह धोनी (2007)
	100वां : जैक्स कैलिस (2008)
	200वां : पीटर सिडल (2010)
	300वां : पीटर फल्टन (2013)
				  																	
									  
	400वां : मार्टिन गुप्टिल (2015)
	500वां : क्रैग ब्रैथवेट (2017)
	600वां : अजहर अली (2020)
				  
				  
	हर कीर्तिमान विकेट के समय एंडरसन का गेंदबाजी औसत
	100वां : 34.80
	200वां : 32.20
	300वां : 30.43
				  																	
									  
	400वां : 29.30
	500वां : 27.64
	600वां : 26.76