• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adil Rashid to visit Hajj withdraws name from ODI series against India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2022 (16:00 IST)

'हज जाना सबसे बड़ी चीज', भारत के खिलाफ वनडे टीम से नाम वापस लिया इस स्पिनर ने

'हज जाना सबसे बड़ी चीज', भारत के खिलाफ वनडे टीम से नाम वापस लिया इस स्पिनर ने - Adil Rashid to visit Hajj withdraws name from ODI series against India
लंदन: आदिल राशिद भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की सफेद गेंद की श्रृंखला और यॉर्कशायर की तरफ़ से टी 20 ब्लास्ट के कुछ मैच नहीं खेलेंगे। उस दौरान वह हज यात्रा पर जाएंगे।

राशिद मुस्लिम समुदाय से हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में फै़सला किया था कि वह तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए उन्होंने छुट्टी मांगी थी, जिसे ईसीबी और यॉर्कशायर ने मान लिया है। वह शनिवार को मध्य पूर्व के लिए उड़ान भरेंगे। उम्मीद है कि राशिद अपने तीर्थ यात्रा से जुलाई के मध्य तक लौट आएंगे।

सभी वयस्क मुसलमानों से अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा करने की अपेक्षा की जाती है। अगर वे शारीरिक रूप से सक्षम हैं और उनके पास वित्तीय साधन हैं तो वह इस तीर्थ यात्रा पर कम से कम एक बार जा सकते हैं।

राशिद ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से तीर्थ यात्रा पर जाना चाह रहा था लेकिन व्यस्त रहने के कारण इसके लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा था।"

नीदरलैंड के ख़िलाफ़ 3-0 वनडे श्रृंखला में मिली जीत के बाद राशिद ने कहा, "मैंने इसके बारे में ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की और उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि आप जो भी करना चाहते हैं करें और जब यह पूरा हो जाए तो वापस आ जाएं।"

"यह एक बड़ा क्षण है: प्रत्येक धर्म के अपने अलग-अलग नियम होते हैं लेकिन इस्लाम के लिए और एक मुसलमान होने के नाते, यह सबसे बड़ी चीज़ों में से एक है। यह मेरे विश्वास और मेरे लिए एक बड़ी बात है।"

"हम सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि और अलग-अलग देशों से हैं - यह एक बहुत ही विविध टीम है लेकिन हर कोई एक-दूसरे का बड़े पैमाने पर सम्मान करता है। यह वातावरण बनाने के लिए मॉर्गन को एक बड़ा श्रेय जाता है।"

राशिद की अनुपस्थिति से मैट पार्किंसन को भारत के ख़िलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेलने का मौक़ा मिलने की संभावना है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
लंका के खिलाफ चौके छक्कों की बरसात करने वाली जेमिमा ने इन दो पुरुष क्रिकेटरों को दिया वापसी का श्रेय (Video)