गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adam Voges, double century, New Zealand, Australia, Test
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (13:44 IST)

न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा

न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा - Adam Voges, double century,  New Zealand, Australia, Test
वेलिंगटन। एडम वोजेस के दूसरे दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 379 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 4 विकेट 178 रन तक चटकाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
वोजेस ने 239 रन की पारी खेलते हुए 2 बार आउट होने के बीच सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को 614 रन तक पहुंचाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 562 रन बनाए। 7 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान पाने वाले वोजेस आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे।
 
न्यूजीलैंड ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 178 रन बनाए। मेजबान टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 201 रन से पिछड़ रही है और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। हेनरी निकोल्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (10) दिन की अंतिम गेंद पर पगबाधा आउट किया।
 
न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में टॉम लैथम (63) और मार्टिन गुप्टिल (45) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। नैथन लियोन (35 रन पर 2 विकेट) ने गुप्टिल को मिशेल मार्श के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। केन विलियम्सन 22 रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे।
 
लैथम ने अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन लियोन ने उन्हें भी पैवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने 164 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके मारे।
 
दिन के अंतिम ओवर में जब ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड दिन का अंत 3 विकेट के नुकसान के साथ ही करेगा, तब मार्श ने ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्कुलम को पगबाधा आउट कर दिया। मैक्कुलम ने रैफरल लिया लेकिन टीवी अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 463 रन से की और 99 रन और जोड़कर अपने बाकी 4 विकेट गंवाए।
 
वोजेस अपनी मैराथन पारी के दौरान 8 घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर रहे और इस दौरान 364 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 3 छक्के मारे। वोजेस ने 239 रन की पारी से पहले दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 269 और नाबाद 106 रन की पारी खेली थी जिससे उन्होंने 2 बार आउट होने के बीच 614 रन बनाए और 2004 में सचिन तेंदुलकर के 2 बार आउट होने के बीच 497 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
 
वोजेस ने मार्क क्रेग की फुलटॉस को स्क्वैयर लेग बाउंड्री पर 4 रन के लिए भेजकर अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। वोजेस अपने 5 शतक के दौरान पहली बार आउट हुए और इसके साथ ही उनकी औसत 97.46 तक गिर गई, जो डॉन ब्रैडमैन से कुछ कम है।
 
डग ब्रेसवेल (127 रन पर 2 विकेट) ने सुबह पीटर सिडल (49) और जोश हेजलवुड (8) को आउट किया। नैथन लियोन 3 रन बनाने के बाद कोरी एंडरसन (79 रन पर 2 विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। क्रेग ने इसके बाद वोजेस को अपनी ही गेंद पर लपककर ऑस्ट्रेलिया की पारी अंत किया। (भाषा)