बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch Virat Kohli cricket
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (15:15 IST)

सभी प्रारूपों में कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कायल हैं फिंच

सभी प्रारूपों में कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कायल हैं फिंच - Aaron Finch Virat Kohli cricket
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। फिंच ने कहा कि खिलाड़ी खराब दौर से गुजरते हैं लेकिन कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं। 
 
उन्होंने सोनी टेन के पिट स्टॉप शो पर कहा, ‘हर खिलाड़ी का एक खराब दौर आता है लेकिन कोहली, स्मिथ, पोंटिंग और तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी थे जिनका फॉर्म कभी भी लगातार दो श्रृंखलाओं में खराब नहीं रहा।’ फिंच ने कहा, ‘भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद अपेक्षाए काफी थी और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा। यह काफी प्रभावशाली है।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे प्रभावी बात तो तीनों प्रारूपों में उसका लगातार अच्छा खेलना है। वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना और फिर टेस्ट और टी20 में उस कामयाबी को दोहराना, काबिले तारीफ है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक : श्रीकांत