साल 2011 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप टेन गेंदबाज।
1. लसिथ मलिंगा-
FILE
श्रीलंका के यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मलिंगा ने 24 मैचों में 19.25 की औसत से 48 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 4.80 की औसत से रन दिए।
2. शाहिद अफरीदी
FILE
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने इस साल 27 मैचों में 20.82 की औसत से 45 विकेट लिए। इस दौरान अफरीदी ने 4.18 प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए। अफरीदी ने विश्व कप 2011 में सबसे ज्याद विकेट भी लिए।
3. मिशेल जॉनसन
FILE
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इस साल 22 मैचों में 20.94 की औसत से 39 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4.43 की औसत से रन दिए।
4. सईद अजमल
FILE
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के लिए 2011 यादगार रहा। इस साल टेस्ट में वे विकेट लेने के लिहाज से नंबर एक गेंदबाज रहे, जबकि वनडे में उन्होंने सबसे बेहतर औसत से विकेट चटकाए। अजमल ने 20 मैचों में 17.08 की प्रभावी औसत से 34 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक कमला और किया कि सिर्फ 3.48 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए। 5. ब्रेट ली
FILE
अपने करियर के अंतिम दौर में पहुंच चुके ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार ब्रेट ली ने इस साल विकेट लेने के हिसाब से वनडे क्रिकेट में टॉप फाइव गेंदबाजों में स्थान बनाया। ली ने 19 मैचों में 21.72 की औसत से 33 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने 4.59 की औसत से रन दिए।
6. मोहम्मद हफीज
FILE
पाकिस्तान के हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने इस साल टॉप टेन बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जगह बनाई और वे टॉप टेन गेंदबाजों में भी शामिल हैं। हफीज ने इस साल 32 मैचों में 25.34 की औसत से 32 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3.54 की औसत से रन दिए। 7. मुनाफ पटेल
FILE
भारत के गेंदबाज मुनाफ पटेल ने इस साल 21 मैचों में 27.46 की औसत से 32 विकेट चटकाए। इस दौरान हालांकि वे बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने 5.37 की औसत से रन लुटाए, लेकिन विकेट लेने के मामले में वे इस साल सातवें नंबर पर रहे।
8. टिम ब्रेसनेन
FILE
इंग्लैंड के टिम ब्रेसनेन ने इस साल 24 मैचों में 35.50 की औसत से 32 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 5.40 की औसत से रन दिए। 9. ग्रीम स्वान
FILE
इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने इस साल 21 मैचौं में 27.51 की औसत से 31 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4.44 की औसत से रन दिए।
10. जहीर खान
FILE
भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान ने इस साल केवल 14 मैच ही खेले, लेकिन उन्होंने 20.66 की औसत से 30 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जहीर ने 4.85 की औसत से रन खर्च किए।