रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 17 अक्टूबर 2007 (16:59 IST)

सचिन एमसीए द्वारा सम्मानित

सचिन तेंडुलकर 400 मैच सम्मानित
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को एक दिवसीय क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार और मुंबई क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सिरीज में वडोदरा में पाँचवें मैच में उतरने के साथ अपने 400 वनडे पूरे कर लिए थे और यह उपलब्धि पाने वाले वे श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे।

मास्टर ब्लास्टर को यहाँ वानखेडे स्टेडियम में सातवाँ और आखिरी वनडे शुरू होने से पहले इस उपलब्धि के लिए एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

सचिन का अपने घरेलू मैदान में यह आखिरी मैच होगा क्योंकि इस स्टेडियम को गिराया जाना है और उसकी जगह नए स्टेडियम का निर्माण होगा, जिसमें तीन वर्ष का समय लगेगा।