मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

वॉन से माफी माँगना चाहते है श्रीसंथ

वॉन से माफी माँगना चाहते है श्रीसंथ -
इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर माइकल वॉन को धक्का देने की अपनी हरकत के लिए भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ शर्मिंदा हैं और वे इसके लिए इंग्लिश कप्तान से माफी माँगना चाहते हैं।

श्रीसंथ ने कहा- 'ईमानदारी से कहूँ तो मैं अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा हूँ और मुझे बदलना होगा। मैं उस घटना के लिए वॉन से माफी माँगना चाहता हूँ।'

इस घटना के लिए श्रीसंथ पर मैच की 50 प्रतिशत राशि का जुर्माना किया गया था। श्रीसंथ ने कहा- 'मैं राहुल द्रविड़ काशुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया। द्रविड़ कुछ बात पर नाराज थे, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया।'

केरल के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने झुंझलाहट में कुछ ऐसी चीजें की जो उन्हें नहींकरना चाहिए थीं, लेकिन आगे से वे इस मामले में सतर्क रहेंगे।

श्रीसंथ ने कहा कि उन्होंने केविन पीटरसन पर बीमर जानबूझकर नहीं फेंका था। उन्होंने कहा- 'मुझे क्रिकेट सबसे ज्यादा प्यारा है और मैं उसकी कसम खाकर कहता हूँ कि मैंने यॉर्कर डालने की कोशिश की थी, लेकिन मेरे कलाई की स्थिति गडबड़ा गई और उसकी वजह से वह गेंद बीमर हो गई।