• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली (एजेंसी) , बुधवार, 21 नवंबर 2007 (08:29 IST)

वेंगसरकर लिखना जारी रखेंगे

सकाल वेंगसरकर बीसीसीआई लेखन
चयनकर्ताओं को अखबारों में लिखना बंद करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश के बावजूद चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर मराठी दैनिक सकाल के लिए लिखना जारी रखेंगे।

सकाल के समूह संपादक आनंद आगाशे ने पुणे से फोन पर बताया कि वेंगसरकर का कॉलम स्ट्रेट ड्राइव उनके अखबार में प्रकाशित होता रहेगा।

वेंगसरकर का कॉलम कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण 18 नवंबर को सकाल में नहीं छपा था जिससे यह गलतफहमी हुई थी। वेंगसरकर ने लिखना बंद कर दिया है।