बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वेंगसरकर ने कुंबले को दी संन्यास की सलाह

दिलीप वेगसरकर
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने शनिवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद टीम की कमान संभालेंगे।

वेंगसरकर ने कहा कि हालाँकि इस लेग स्पिनर ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी काफी सेवाएँ दी हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म से लगता है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।

न्यूज 24 चैनल को दिए साक्षात्कार में कर्नल ने कहा कि कुंबले पिछले छह या सात टेस्ट मैच से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने पिछले 18 वर्षों में देश के लिए काफी बढ़िया क्रिकेट खेला है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इसलिए अब उनके संन्यास का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कुंबले मैच में बिलकुल भी फॉर्म में नहीं लग रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि नागपुर टेस्ट के बाद वे टीम के कप्तान होंगे।