बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 21 मार्च 2011 (18:39 IST)

विश्वकप में क्रिकेट के स्तर से पवार प्रभावित

आईसीसी
WD
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप को लेकर बने रोमांच की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे नाटकीय और शानदार टूर्नामेंट बताया जिसमें खेल का स्तर काबिलेतारीफ रहा।

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में पवार ने कहा, ‘कुछ बेहतरीन मैचों के साथ निश्चित तौर पर हमें 50 ओवर के क्रिकेट का जश्न देखने को मिला। बेंगलुरु में भारत और इंग्लैंड के बीच 'टाई मैच' और इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की रिकॉर्ड जीत को कौन भूल पाएगा। इसके अलावा घरेलू समर्थकों ने मेजबान बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के लिए गजब का जज्बा दिखाया।

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट का स्तर काफी प्रभावशाली रहा और इसमें कोई शक नहीं कि 50 ओवर के क्रिकेट में असल में खिलाड़ियों, मैदान पर देख रहे दर्शकों और दुनिया भर में टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों लोगों के लिए आकर्षण है।

आईसीसी अध्यक्ष इस बात से खुश हैं कि वे लोग गलत साबित हुए, जिन्होंने कहा था कि 50 ओवर के प्रारूप के गिने चुने दिन रह गए हैं। यह अनुभवी राजनीतिज्ञ और भारत का केंद्रीय मंत्री मैचों के दौरान मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी से भी खुश है। (भाषा)