वसीम जाफर के पिता का निधन
मुंबई के अनुभवी सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के पिता अब्दुल कादिर जाफर का शुक्रवार को लीलावती अस्पताल में निधन हो गया।बृहनमुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) में कभी बस चालक रहे अब्दुल कादिर जाफर 78 बरस के थे।पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जाफर को हाल ही में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी फाइनल में शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मुंबई ने 40वीं बार रणजी खिताब जीता।उन्हें छह फरवरी से शेष भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर पांच दिवसीय ईरानी कप मैच के लिए मुंबई टीम में चुना गया है। (भाषा)