बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 22 मार्च 2011 (00:46 IST)

रोबक ने की पोंटिंग की आलोचना

रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम जहाँ भारत के खिलाफ विश्वकप क्वार्टर फाइनल मैच के लिए तैयारी में जुटी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग की फॉर्म के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है, जिसमें उनके नेतृत्व और बल्ले से खराब प्रदर्शन की काफी आलोचना की जाती है।

मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक ने कहा कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में प्रदर्शन किया है, उससे देखते हुए उनके पास खिताब बरकरार रखने का कोई मौका नहीं दिखता। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान से हार का मुँह देखना पड़ा।

रोबक ने 1999 के बाद विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की पहली शिकस्त के बाद ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम लीग चरण के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में यह दावा किया जा रहा था, ‘अब हम असली आस्ट्रेलियाई टीम को देखेंगे।'

यदि यही असली आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को कोलंबो में दिख गई तो फिर उसकी संभावनाएँ क्षीण हैं। रोबक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पोंटिंग की रणनीतियों पर भी सवाल उठाए। (भाषा)