रिकी पोंटिंग की राह हुई मुश्किल
खराब फार्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के लिए भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार मैचों की घरेलू टेस्ट सिरीज के लिए कंगारू टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।पोंटिंग पिछली 30 पारियों में शतक नहीं बना पाए हैं। उन्होंने पिछले वर्ष जनवरी में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से कोई शतक नहीं बना पाए हैं। हालांकि इस दौरान पोंटिंग ने आठ अर्द्धशतक बनाए हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज पोंटिंग दक्षिण अफ्रीका दौरे में दो टेस्टों में केवल एक अर्द्धशतक बना पाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने 78 रन की पारी खेली थी लेकिन होबार्ट टेस्ट की पहली पारी में वह केवल पांच रन ही बना पाए थे।ओपनर शेन वॉटसन और शान मार्श यदि 'बाक्सिंग-डे| टेस्ट के लिए फिट होते हैं तो पोंटिंग की राह मुश्किल हो सकती है। पोंटिंग ने पिछले आठ मैचों में 23 के औसत से 320 रन बनाए हैं, जिनमें मात्र दो अर्द्धशतक शामिल हैं। (वार्ता)