Last Updated :अहमदाबाद (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
राजपूत नहीं थे जाँच के दायरे में
हरभजनसिंह के टीम इंडिया के अपने साथी एस. श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के विवाद की जाँच के लिए बीसीसीआई द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आईपीएल मैच के बाद हुई इस घटना के दौरान मुंबई इंडियन्स के कोच लालचंद राजपूत के कथित बर्ताव की जाँच करने को नहीं कहा गया था।
यह पूछने पर कि मुंबई के कोच के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई नानावटी ने कहा कि मुझे सिर्फ उस घटना की जाँच करनी थी, जिसमें हरभजन ने श्रीसंथ को थप्पड़ मारा था। मुझे इसके अलावा किसी और चीज की जाँच करने को नहीं कहा गया था जैसे घटना के समय लालचंद राजपूत का कथित बर्ताव कैसा था।
मैच रैफरी फारुख इंजीनियर ने इस ऑफ स्पिनर के तेज गेंदबाज श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के बाद कोच राजपूत को हँसने का दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था।
नानावटी ने कहा कि वह उसी मुद्दे की जाँच कर सकते हैं जिसकी जाँच करने के लिए उन्हें कहा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें मैच के दौरान श्रीसंथ के बर्ताव की जाँच करने के लिए भी नहीं कहा गया था।
मंगलवार को नानावटी द्वारा सौंपी गई जाँच रिपोर्ट के आधार पर बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने हरभजन पर पाँच एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगाया था। नानावटी ने पिछले हफ्ते हरभजन और श्रीसंथ को अहमदाबाद बुलाया था और बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह की मौजूदगी में सुनवाई की थी।