Last Modified: क्राइस्टचर्च ,
गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (22:40 IST)
राइडर आईपीएल में नहीं खेलेंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में जेस्सी राइडर की कमी खलेगी जो ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के महाप्रबंधक ज्यौफ एलट ने कहा कि राइडर को चोट से उबरने में लंबा समय लगेगा और उनका लक्ष्य मई में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले फिट होना है।
क्रिकेटर के मैनेजर आरोन क्ली ने कहा कि आईपीएल में नहीं खेलने से जेस्सी निराश है लेकिन उन्हें जल्दी वापसी की उम्मीद है। वह खेलने की हड़बड़ी में टी-20 विश्व कप में भागीदारी को भी खतरे में नहीं डालना चाहते।
राइडर अगले सप्ताह से बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं खेल सकेंगे। (भाषा)