बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (20:52 IST)

रज्जाक को खेलने की पेशकश महज खानापूर्ति

आईपीएल
आईपीएल के तीसरे सत्र के लिए नीलामी के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अवहेलना को भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली की दिशा में बड़ा धक्का बताते हुए पूर्व पाक क्रिकेटरों ने कहा है कि हरफनमौला अब्दुल रज्जाक को इस टी-20 लीग में खेलने की पेशकश देना महज खानापूर्ति है।

आईपीएल तीन के लिए नीलामी में एक भी पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोली नहीं लगने के बाद अब मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि डेक्कन चार्जर्स ने रज्जाक को अनुबंधित किया है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस हरफनमौला के संपर्क में हैं।

'वेबदुनिया' को मिली जानकारी के अनुसार डेक्कन चार्जर्स ने साफ तौर पर कहा कि ये बातें सिर्फ हवा में हैं। हमने रज्जाक को टीम में शामिल करने का कोई फैसला नहीं किया है।

नीलामी सूची में शामिल रहे स्पिनर दानिश कनेरिया ने कराची से कहा कि रज्जाक को तय करना है कि वह खेलेंगे या नहीं, लेकिन जो कुछ भी नीलामी में हुआ, उससे सारे खिलाड़ी बेहद आहत हैं। भारत में हमारे साथ ऐसा होगा, हममें से किसी ने नहीं सोचा था।

वहीं पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने इसे महज खानापूर्ति बताते हुए कहा कि यदि वे सचमुच पाकिस्तान की भागीदारी चाहते थे तो उस खिलाड़ी को लेते जो वाकई खेलने का हकदार था।

उन्होंने कहा कि यह सब दिखावा है, खानापूर्ति भर है। जिस खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में भी जगह पक्की नहीं है, उसे लेने का क्या मतलब है। क्या कोई और प्रतिभा उन्हें नजर नहीं आई। चारों ओर हो रही निंदा से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। (भाषा)