• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

यौन उत्पीड़न मामले में पाक अंपायर असद रउफ को राहत

प्राथमिकी नहीं चाहती मॉडल लीना कपूर

असद रउफ
FILE
पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ के खिलाफ राहत की खबर है क्योंकि उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मुम्बई की मॉडल लीना कपूर ने अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने का निर्णय किया है। लीना ने रउफ के खिलाफ करीब छह महीने पहले एक लिखित शिकायत दी थी।

ओशिवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप रूपवते ने कहा, अंपायर रउफ पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली मॉडल ने हमें बताया है कि अब वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। उसने यह बात हमसे उस समय कही जब हमने जांच के तहत उसे अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।

रूपवते ने कहा, उसने हमें लिखित में भी दिया है कि वह अंपायर के खिलाफ पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती। लीना ने गत वर्ष अगस्त में मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रताप दिघावकर कार्यालय को एक लिखित शिकायत में कहा था कि वर्ष 2012 में रउफ ने भारत और श्रीलंका में कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया।

दिघावकर ने शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने को भेज दी थी हालांकि ओशिवारा पुलिस थाने को उस समय मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया जब वर्सोवा पुलिस ने डीसीपी को एक रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया था कि जिस स्थान पर कथित अपराध हुआ वह ओशिवारा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।

लोखंडवाला क्षेत्र में रहने वाली लीना ने पूर्व में आरोप लगाया था कि वह रउफ से गत वर्ष मार्च में श्रीलंका में एक मित्र के माध्यम से मिली थी और दोनों ने एक-दूसरे को अपने टेलीफोन नम्बर दिए थे।

लीना ने दावा किया कि रउफ ने अपनी वैवाहिक स्थिति बताई थी और यह भी बताया था कि उनके बच्चे हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि उनका धर्म उन्हें एक से अधिक पत्नियां रखने की इजाजत देता है। लीना ने कहा था कि अंपायर ने उसकी कॉल उठाना बंद कर दिया और कुछ दिनों पहले उसने उसे परिचित होने से भी इनकार कर दिया। (भाषा)