Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 8 जुलाई 2010 (22:56 IST)
मोदी पहुँचे बंबई उच्च न्यायालय में
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित आयुक्त ललित मोदी ने गुरुवार को बीसीसीआई के उन्हें निलंबित करने के फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रूख किया। उन्होंने खुद के खिलाफ बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति की कार्रवाई को भी खारिज करने की माँग की।
मोदी ने अपनी याचिका अपने वकील महमूद अब्दी के जरिये दाखिल करते हुए यह भी माँग की कि अदालत ऐसे व्यक्ति और पैनल को नियुक्त करे जो दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य हो जो उन्हें बोर्ड द्वारा जारी किए गए तीन कारण बताओ नोटिस के जवाब पर विचार करे। बोर्ड ने उन पर टी20 लीग के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।
बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को मोदी को निलंबित करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद ही उन्हें 26 अप्रैल, छह मई और 31 मई को कारण बताओ नोटिस भेजे गये थे। मोदी ने यह भी माँग की कि निलंबन निर्देश और तीनों नोटिस के संबंध में कार्रवाई को को वापस ले लिया जाए। (भाषा)