मेरे पास कोई दूसरा रास्ता न था-गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सिरीज के बजाय आईपीएल को तरजीह देने के उनके फैसले का कारण यह था कि वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उनके पास कोई विकल्प नहीं रह गया था।डर्क नानेस के घायल होने के कारण यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेनियल विटोरी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गया। गेल ने कहा कि भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी की पेशकश स्वीकार कर ली।वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने गेल के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह अस्वीकार्य और निराशाजनक है। गेल ने कहा ‘‘मुझे यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। मेरे और सरवन तथा चंद्रपाल जैसे खिलाड़ियों के साथ जो हुआ, उसके बाद मुझे ऐसा करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा कि विश्व कप में घायल होने के बाद उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया और ब्रिटेन में इलाज का पूरा खर्च उन्हें खुद उठाना पड़ा।उन्होंने कहा ‘‘ मैने अपने निजी ट्रेनर के साथ रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू किया। इसके अलावा बारबाडोस में अभ्यास शिविर के लिए भी मुझे नहीं बुलाया गया।’’ गेल ने ‘केएसएएस स्पोर्ट्स रेडियो’ पर कहा,‘‘ मैंने अभ्यास जारी रखा। फिर मीडिया से मुझे पता चला कि टी-20 और वनडे टीम की घोषणा हो गई और अखबार में शीषर्क था ‘गेल, सरवन और चंद्रपाल बाहर।’क्रिस गेल ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने पूछा कि क्या विश्व कप का अनुबंध वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन से स्वीकृत है तो उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी दी गई। गेल ने कहा, ‘‘मुझे तीन चयनकर्ताओं, कोच, वकील और खुद सीईओ की ओर से जवाब मिला जिसमें कहा गया कि क्रिस, अगर तुमने अभी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किया तो हमने तुम्हारी जगह विकल्प रखा है, मुख्य रूप से तुम्हें विश्व कप में हटाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे बहुत दुख के साथ महसूस हुआ कि वे ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिसने वेस्टइंडीज की कप्तानी की और वे मुझे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। यह गलत है।’’ गेल ने कहा, ‘‘मैंने कई वर्ष तक वेस्टइंडीज की सेवा की है लेकिन मुझे बहुत अपमानित होना पड़ा और मैं बहुत दबाव में खेला हूँ।’’