Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (11:49 IST)
भारत पहुँची ऑस्ट्रेलियाई टीम
कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत से खिलाफ एक अक्टूबर से मोहाली मे शुरू हो रही टेस्ट और वनडे श्रृंखला में भाग लेने के लिए आज यहाँ पहुँच गई।
टीम दोपहर में यहाँ से मोहाली के लिए रवाना होगी जहाँ उसे 25 सितंबर से बोर्ड प्रेजीडेंट्स एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एक अक्टूबर से मोहाली में शुरू होगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट नौ से 13 अक्टूबर तक बेंगलुरू में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 अक्टूबर को कोच्चि में, दूसरा 20 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में तथा तीसरा एवं अंतिम वनडे 24 अक्टूबर को गोआ में खेला जाएगा। (वार्ता)