भारत ने फिर खाई ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त
मिताली राज की 74 रन की पारी के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाँच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शनिवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया के हाथों 86 रन से शिकस्त झेलना पड़ी।ऑस्ट्रेलिया के 216 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम 45.1 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। मिताली और अंजुम चोपड़ा (20) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुँच सकी। मिताली ने अपनी 74 रन की पारी में 106 गेंद का सामना किया।ऑस्ट्रेलिया के लिए लिसा स्थालेकर ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए स्थालेकर और जोड़ी फील्ड्स ने पाँचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने उस समय साझेदारी निभाई, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 83 रन पर चार विकेट गँवाकर संकट में थी।ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही बेबस दिखीं और टीम 15 ओवर में केवल 23 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कर्स्टन पाइक ने 29 रन पर तीन विकेट चटकाए। श्रृंखला का तीसरा मैच पाँच नवंबर को नार्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा।