Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 21 मार्च 2011 (20:02 IST)
भारत तीन स्पिनर लेकर खेले : अकरम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को सभी तीन स्पिनरों का इस्तेमाल करना चाहिए।
अकरम का मानना है कि भारत को रिकी पोंटिंग की टीम के बल्लेबाज की धीमे गेंदबाजों के प्रति कमजोरी का फायदा उठाना चाहिए।
अकरम ने मोबाइल ईएसपीएन ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर अहमदाबाद के विकेट से उछाल मिलता है तो महेंद्र सिंह धोनी को निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनरों को उतारना चाहिए जो स्पिन को अच्छी तरह नहीं खेल पाते।
श्रीलंका ने भी पाँच मार्च को कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम में उछालभरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में यही रणनीति अपनाई थी। हालाँकि श्रीलंकाई स्पिन तिकड़ी मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और रंगना हेराथ को अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला था क्योंकि मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
हालाँकि अकरम ने साथ ही कहा कि अहमदाबाद की पिच अगर सपाट होती है तो स्पिनरों को खिलाने की रणनीति भारत के विरुद्ध जा सकती है। (भाषा)