Last Modified: कराची ,
रविवार, 11 अप्रैल 2010 (22:23 IST)
भारत के खिलाफ पाक की कोई श्रृंखला नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव कम नहीं होता देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच निकट भविष्य में किसी तटस्थ स्थान पर भी द्विपक्षीय श्रृंखला से इंकार किया है।
पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी वसीम बारी ने 'द न्यूज' से कहा कि अभी किसी द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना नहीं है।
बारी ने कहा जब तक दोनों सरकारों की ओर से मंजूरी नहीं मिल जाती, हम भारत के खिलाफ किसी श्रृंखला की योजना नहीं बना सकते। मुझे फिलहाल इसकी कोई उम्मीद नहीं है। इससे पहले पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्ट ने दोनों देशों के बीच तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेले जाने की संभावना जताई थी।
बारी ने कहा कि दोनों बोर्ड के आपसी संबंध भले ही अच्छे हों लेकिन अपनी अपनी सरकारों से मंजूरी मिले बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता। (भाषा)