• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:15 IST)

भारतीय टीम के सम्मान में रात्रि भोज

भारतीय टीम के सम्मान में रात्रि भोज -
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया।

चोटिल कप्तान राहुल द्रविड़ को छोड़कर टीम के सभी सदस्य क्रिकेट मैनेजर रवि शास्त्री और प्रशासनिक मैनेजर सुरेंद्र भावे शनिवार को रात दिए गए भोज में उपस्थित थे।

चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर भी भोज में पहुँचे थे और उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए कैब अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया।

अरुणलाल, सबा करीम और देबांग गाँधी सहित बंगाल के कुछ पूर्व क्रिकेटर भी इसमें उपस्थित थे। खिलाड़ियों ने मुखर्जी को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला भेंट किया।