भारतीय क्रिकेट टीम मस्ती के मूड में
टीम पकड़ रही है मछली और कर रही है बादलों में सैर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज पर कब्जा जमाने के बाद कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी और उनके साथियों ने समुद्र में मछली पकड़ने, व्हेल सफारी और स्काई वॉक करके कल होने वाले पाँचवें और अन्तिम वनडे की पूर्व संध्या मस्ती के मूड में बिताई। खूबसूरत शहर ऑकलैंड में भारतीय टीम ने अलग-अलग समूहों में विभिन्न स्थानों पर अपनी शाम बिताई। कुछ खिलाड़ियों ने साहसिक खेलों पर हाथ आजमाया जबकि कुछ क्रूज पर सैर के लिए निकल गए। कप्तान धोनी ने टीम के शारीरिक और मानसिक कोच पैडी अप्टन के साथ डीप सी फिशिंग (समुद्र की गहराई में जाकर मछली पकड़ना) पर हाथ आजमाया जबकि राहुल द्रविड़ ने भी मछली पकड़ने का काम किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, युवराजसिंह, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, लक्ष्मीपति बालाजी और प्रवीण कुमार ने करीब डेढ घंटे स्काई वॉक के जरिये आकाश में सैर करने का लुत्फ उठाया और जहीर खान ने हारबर ब्रिज पर चढ़ना पसंद दिया।