• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (01:29 IST)

भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं यूनिस

पाकिस्तान
ND
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी एक बार फिर पाकर यूनिस खान प्रफुल्लित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें जो समर्थन मिला है, इससे उन पर कप्तान के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनिस का इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उन्हें 2011 विश्व कप तक टीम का कप्तान बना दिया।

नेशनल असेंबली की खेलों की स्थायी समिति ने हाल में संपन्न चैम्पियन्स ट्रॉफी में जानबूझकर खराब प्रदर्शन के आरोपों पर उनसे और पीसीबी के अन्य अधिकारियों से पूछताछ की, जिसके बाद यूनिस ने कप्तानी छोड़ दी थी।

पीसीबी के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूनिस ने कहा कि बेशक मैं खुश और प्रफुल्लित हूँ कि बोर्ड ने मुझ पर इतना भरोसा जताया और मुझे सम्मान दिया। लोगों और मीडिया से मुझे जितना समर्थन मिला वह बेहतरीन है। इससे मुझ पर कप्तान के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ा है। इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि पिछले हफ्ते कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें पता चला कि पाकिस्तानी जनता अपने क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है।

यूनिस ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलने में हमेशा गर्व महसूस किया है और टीम की कमान संभालना इससे भी बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि वह टीम को एकजुट करने की दिशा में काम करेंगे और आगामी टूर्नामेंटों में और अधिक सकारात्मक नतीजे देंगे।

यूनिस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में काफी क्षमता है और वह इस सत्र में किए प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए चुनौती है।