गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बोर्ड के रवैये से नाखुश हैं पाक चयनकर्ता
Written By भाषा

बोर्ड के रवैये से नाखुश हैं पाक चयनकर्ता

पाकिस्तानी टीम का चयन करने वाले राष्ट्रीय चयनकर्ता
ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का चयन करने वाले राष्ट्रीय चयनकर्ता टीम की उपलब्धि के बाद होने वाले समारोहों में उनको पूरी तरह से नजरअंदाज करने के कारण बोर्ड से नाराज हैं।

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने हालाँकि इस्तीफा दे दिया है लेकिन पीसीबी ने अभी सलीम जाफर और शोएब मोहम्मद की स्थिति स्पष्ट नहीं की। इन तीनों चयनकर्ताओं ने ट्वेंटी-20 विश्व कप टीम का चयन किया था।

बोर्ड ने श्रीलंका दौरे की टीम के चयन के लिए पूर्व कप्तान वसीम बारी के नेतृत्व में अंतरिम चयन समिति गठित की।

एक चयनकर्ता ने कहा कि किसी ने भी हमें किसी समारोह में बुलाना उचित नहीं समझा जबकि हमारा योगदान साफ दिखता है क्योंकि विजेता टीम का चयन हमने किया था।

ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान इस्तीफा देने वाले कादिर ने भी चयनकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार के लिए बोर्ड की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे जो चाहे करते रहें लेकिन कोई भी हमसे यह श्रेय वापस नहीं ले सकता कि विश्व कप विजेता टीम का चयन हमने किया था।