• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (20:40 IST)

बींस प्रकरण छोटी- मोटी घटना : पनेसर

बींस प्रकरण छोटी- मोटी घटना : पनेसर -
जिस जैली बींस प्रकरण की कीमत इंग्लैंड को ट्रेंटब्रिज में दूसरा क्रिकेट टेस्ट गँवाकर चुकानी पड़ी उसे मेजबान टीम के स्टार स्पिनर मोंटी पनेसर एक छोटी- मोटी घटना मानते हैं।

पनेसर ने बीबीसी रेडियो लाइव फाइव से कहा ‍कि मुझे लगता है कि इस मामले को ज्यादा गलत नजरिए के साथ ले लिया गया। मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसे जानबूझकर किया था। हो सकता है कि यह ड्रिंक्स इंटरवल के दौरान गलती से हो गया हो।

उन्होंने कहा कि यह छोटी- मोटी घटना थी, जिसे ज्यादा तूल दे दिया गया। क्रिकेट या किसी अन्य खेल में आप प्रतिस्पर्धात्मक होने की कोशिश करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप खेल को सही भावना के साथ खेलें।

बाएँ हाथ के स्पिनर ने साथ ही कहा कि ट्रेंटब्रिज टेस्ट गँवाने के बाद इंग्लैंड के पास वापसी करने और श्रृंखला में बराबरी हासिल करने का अब भी मौका है।

पनेसर ने कहा कि हमने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष किया था और हम इस संघर्ष को ओवल में तीसरे टेस्ट में ले जाएँगे। हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है। पहला टेस्ट हम जीतते .जीतते रह गए है और मुझे उम्मीद है कि उस लय को हम ओवल टेस्ट में हासिल कर लेंगे।