• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :लंदन (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

बाजार में उतरेगा लॉर्ड्स

सन क्रीम बेचने की तैयारी

लॉर्ड्स क्रिकेट सन क्रीम
क्रिकेट के व्यवसायीकरण के युग में इस खेल का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ने अपने ब्रांड की वाइन और यहाँ तक कि सन क्रीम बेचने की तैयारी पूरी कर ली है।

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक लॉर्ड्स के स्वामी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अपने नाम और क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का फायदा उठाने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार एमसीसी की संपत्ति एशेज के चिह्न का इस्तेमाल भी कपड़ों पर लोगों के रूप में किया जा सकता है। एमसीसी के सचिव कीथ ब्रेड शा ने कहा अगर इसे उचित तरीके से करते हैं, तो हम दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड में से एक बना सकते हैं।

थामस लार्ड का हस्ताक्षर पहले ही प्रीमियम व्हिस्की और प्रीमियम लंदन ड्राई जिन की बोतल पर नजर आता है। थामस लार्ड के नाम पर ही इस मैदान को लॉर्ड्स नाम मिला।