• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फाइनल्स में पहुंच सकते हैं- हसी

फाइनल्स में पहुंच सकते हैं- हसी -
FILE
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड हसी ने रविवार को उम्मीद जताई कि उनकी टीम अगले तीन मैच जीतकर फाइनल्स में पहुंचेगी।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले हसी ने मैच के बाद कहा कि हमने अपना जुझारूपन दिखाया। हमें तीन बड़े मैच खेलने हैं और किसे पता कि हम फाइनल्स में पहुंच जाएं।

उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले गुरकीरत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि गुरकीरत हमारे लिए भावी स्टार है। उसने लक्ष्य को आसान बना दिया। वहीं डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि हमने खराब गेंदबाजी की और हसी एंड कंपनी ने उसका पूरा फायदा उठाया।

यह पूछने पर कि क्या ओस की भूमिका अहम रही, उन्होंने कहा कि नहीं। हमने मैच पर पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन जरूरी था कि यार्कर डाले जाएं। आप 19वां ओवर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को सौंपते हैं, ताकि आखिरी ओवर के लिए रनरेट ऊंचा बना रहे। (भाषा)