• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीसीबी की इंजमाम को चेतावनी

पीसीबी की इंजमाम को चेतावनी -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को चेतावनी हुए कहा कि अगर वह इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने का फैसला करते हैं तो राष्ट्रीय टीम में उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।

अशरफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस निजी टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी है तो हम भी साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में खेलता है तो हम दोबारा उसे राष्ट्रीय टीम चयन के बारे में विचार नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी नीति साफ है। हम अपने किसी खिलाड़ी को इंडियन लीग में खेलने की इजाजत नहीं देंगे क्योंकि यह आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है।

विश्व कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद इंजमाम ने एक दिवसीय मैचों से संन्यास लेने का फैसला किया था, इसलिए पीसीबी ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया था। इंजमाम ने सोमवार को कहा था कि अगर आईसीएल के आयोजक उनकी शर्तें मान लेते हैं तो वह इस लीग में खेलने के इच्छुक हैं।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने भी लंदन से कहा कि आईसीएल आयोजकों ने उनसे भी बातचीत की थी, लेकिन वह तब तक भारत नहीं जाएँगे जब तक उन्हें पीसीबी से अनुमति नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआती स्तर पर ही है, लेकिन मैं आईसीएल में खेलने से पहले पीसीबी की अनुमति लेना चाहूँगा।

राशिद ने कहा कि अगर धन राशि अच्छी है तो वे आईसीएल में खेलने के इच्छुक हैं, लेकिन वे बोर्ड से अपने संबंध बिगाड़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। क्रिकेट विश्लेषकों ने हालाँकि सवाल उठाए हैं कि बोर्ड उन खिलाड़ियों को आईसीएल से जुड़ने से कैसे रोक सकता है जो उससे अनुबंधित नहीं हैं।