• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीटरसन ने खिलाड़ियों को चेताया

कप्तान पीटरसन चेतावनी इंग्लैंड क्रिकेट एक दिवसीय श्रृंखला
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने अपने साथियों को चेताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद उन्हें यह नहीं समझ लेना चाहिए कि आगे भी जीत इतनी ही आसान होगी।

कार्डिफ में हुई बारिश के कारण इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-0 से श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद टूट गई। कल पाँचवें और अंतिम मैच को रद्द करने से पहले तीन ओवर ही फेंके गए थे।

पीटरसन ने कहा कि वह इस प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने अगस्त में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी और उनके नेतृत्व में टीम ने एक टेस्ट मैच जीता है, लेकिन इस श्रृंखला में 4-0 से जीतने में उनकी टीम आईसीसी विश्व एक दिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गई।

उन्होंने कहा कि वह अब भी अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जारी रखेंगे, जिससे टीम नवंबर में होने वाले स्टैंडफोर्ड ट्वेंटी-20 मैच की तैयारी करे क्योंकि इसके बाद भारत दौरा भी है।

पीटरसन ने कहा मैं यह कहूँगा कि मैंने जितना सोचा था टीम ने उससे अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी इस समय सफलता के भूखे हैं। पिछले समय में हमारे कुछ खिलाड़ी सहज क्षेत्र में चले गए थे, लेकिन अब मैं ऐसा कुछ नहीं देखना चाहता।