पाक ने द. अफ्रीका को 253 रन पर समेटा
ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज (16 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 253 रन पर समेट दिया।दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए छह रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, जबकि नासिर जमशेद ने अभी खाता नहीं खोला है।पाकिस्तानी गेंदबाजों ने चाय के बाद के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के छह खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। हफीज ने 7.2 ओवर में एक मेडन से 16 रन देकर चार विकेट झटके, वहीं उमर गुल ने 56 रन और जुनैद खान ने 33 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि यूनिस खान ने एक विकेट प्राप्त किया।क्षेत्ररक्षकों के दो शानदार कैच से पाकिस्तान ने चाय तक दक्षिण अफ्रीका के 159 रन पर चार विकेट झटक लिए थे। इसके बाद एबी डीविलियर्स और फॉफ डू प्लेसिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। डीविलियर्स ने 31 और डू प्लेसिस 41 रन की पारी खेली। डी एल्गर ने 27 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने कप्तानी के रूप में अपने 100वें टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने शुरू से ही दबदबा बना दिया।बल्लेबाज जॉक कैलिस और हाशिम अमला खराब शॉट खेलने के कारण आउट हुए लेकिन उनके आउट होने का पूरा श्रेय असद शाफिक और अजहर अली द्वारा लिए गए शानदार कैचों को भी जाता है। कैलिस 50 रन पर आउट हुए जबकि अमला ने 37 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मिथ 24 और एलविरो पीटरसन 20 रन बनाकर आउट हुए। कैलिस ने इनके जाने के बाद महज 74 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उमर गुल के चालाकीभरे बाउंसर पर शाफिक ने डीप मिडविकेट पर शानदार डाइव कर उनका कैच लपका। अमला कामचलाऊ गेंदबाज यूनिस खान की गेंद पर अली को कैच दे बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 135 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। (भाषा)