गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची (वार्ता) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (21:22 IST)

पाक ने जिम्बाब्वे को 104 रन से रौंदा

पाक ने जिम्बाब्वे को 104 रन से रौंदा -
पाकिस्तान ने अपने पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर पहाड़नुमा स्कोर खड़ा करने के बाद जिम्बाब्वे को सोमवार को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 104 रन से रौंद दिया।

पाकिस्तान ने अपना पहला मैच खेल रहे ओपनर नसीर जमशेद (61), यूनुस खान (79), मोहम्मद यूसुफ (72), कप्तान शोएब मलिक (63) और मिस्बाह उल हक (नाबाद 55) के अर्धशतकों से दिन-रात्रि के इस मैच में पाँच विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया।

जिम्बाब्वे ने हालाँकि इस बडे स्कोर के खिलाफ संघर्ष किया और उसके तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी बनाए लेकिन टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 243 रन ही बना सकी।