Last Modified: क्राइस्टचर्च (वार्ता) ,
सोमवार, 3 मार्च 2008 (17:56 IST)
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी होंगे मालामाल
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 20 केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों को 40 प्रतिशत ज्यादा धनराशि देने का निर्णय किया है।
20 केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों के अलावा 72 सेमी प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी ज्यादा धनराशि देने का फैसला किया गया है।
समाचार पत्र 'हेराल्ड' ने खबर दी है कि यह नया वेतनमान 1 जून 2006 से लागू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले कुछ महीने में न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी मालामाल होने वाले हैं।
हालाँकि न्यूजीलैंड बोर्ड की यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग को बढ़ावा देने के संदर्भ में देखा जा रहा है। उधर न्यूजीलैंड बोर्ड अपने क्रिकेटरों को बागी इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल होने से भी रोकना चाह रही है।