• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 14 जून 2007 (22:51 IST)

निम्बस की बातचीत सोनी से

सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन निम्बस क्रिकेट
खेल प्रसारक निम्बस भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के वितरण के लिए सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन से बातचीत कर रही है।

उद्योग जगत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निम्बस तथा सोनी के बीच चार साल के करार पर बातचीत चल रही है, जिसे शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जा सकता है।

निम्बस इससे पहले आयरलैंड में खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों का प्रसारण हिंदी कमेंटरी के साथ करने के लिए सब टीवी के साथ गठजोड़ कर चुका है।

निम्बस के प्रबंध निदेशक हरीश थवानी ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा इस समय हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

कंपनी के एक अधिकारी ने हालाँकि कहा कि निम्बस एक सप्ताह के अंदर डिस्ट्रीब्यूटर ढूँढ लेगा।