• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

धोनी आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

रैना और कोहली तेजी से आगे बढ़े

महेंद्रसिंह धोनी आईसीसी वनडे भारतीय कप्तान वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग सुरेश रैना विराट कोहली
FILE
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि युवा खिलाड़ी सुरेश रैना और विराट कोहली ने बांग्लादेश में हाल में समाप्त हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तालिका में बड़ी छलाँग लगाई है।

रैना ने श्रृंखला में 210 रन बनाकर 10 पायदान की छलाँग लगाई है और अब वह 20वें स्थान पर काबिज हैं। इससे अब वे शीर्ष 20 में शामिल होने वाले छह भारतीय बल्लेबाजों में एक हैं।

शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीयों में धोनी, सचिन तेंडुलकर आठवें, वीरेंद्र सहवाग नौंवे, युवराजसिंह 12वें और गौतम गंभीर 19वें स्थान पर काबिज हैं।

कोहली ने त्रिकोणीय श्रृंखला में सर्वाधिक 275 रन बनाए थे, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी शामिल है। कोहली को 26 स्थान का लाभ हुआ और अब वे शीर्ष 20 के बाहर 21वें नंबर पर हैं।

खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बूते बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में वापसी की है। (भाषा)