रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नासिक (भाषा) , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (17:29 IST)

दिलीप ट्रॉफी मैचों के लिए हरी झंडी

एनडीसीए दिलीप ट्रॉफी हरी झंडी
नासिक जिला क्रिकेट संघ (एनडीसीए) ने दिलीप ट्रॉफी के मैचों के यहाँ पर आयोजन के लिए हरी झंडी दे दी है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के मैदान पर्यवेक्षक धीरज परसाना ने गोल्फ मैदान का निरीक्षण करके कहा कि कुछ वर्षों बाद इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन भी मुमकिन हो सकेगा।

परसाना ने एनडीसीए के अधिकारियों से कहा कि स्थानीय गोल्फ मैदान दूसरे खेलों की गतिविधियों के लिए भी मुहैया कराया जाना चाहिए और इसे सिर्फ क्रिकेट के इस्तेमाल तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने मैदान के सुधार के लिए कुछ दिशानिर्देश भी दिए। परसाना के मैदान निरीक्षण के दौरान एनडीसीए के अध्यक्ष विनोद शाह, सचिव सचिन कुयते और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के सुरेन्द्र भावे भी मौजूद थे।