Last Modified: सेंचुरियन ,
गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012 (14:38 IST)
त्रिनिदाद एवं टोबैगो को हराकर यार्कशर मुख्य ड्रॉ में
FILE
गैरी बैलेंस के नाबाद अर्धशतक और आदिल राशिद के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से यार्कशर ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए गुरुवार को यहां त्रिनिदाद और टोबैगो को क्वालीफायर पूल दो मैच में छ: विकेट से हराकर चैंपियंस लीग टी 20 के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।
यार्कशर ने 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। बैलेंस (37 गेंद में नाबाद 64, दो चौके, छह छक्के) और राशिद (27 गेंद में 33 रन) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 154 रन तक पहुंचाकर लगातार दूसरी जीत दिला दी।
यार्कशर ने इस जीत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो और पूल की एक अन्य टीम उवा नेक्स्ट प्रतियोगिता से बाहर हो गये। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को होने वाला मुकाबला भी अब महज औपचारिकता है।
इससे पहले त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने कप्तान दिनेश रामदीन (59) के करियर के पहले टी 20 अर्धशतक की बदौलत नौ विकेट पर 148 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछे करने उतरे यार्कशर ने 16 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों एंड्रयू गेल (2) और फिल जाक (6) के विकेट गंवा दिए। गेल को सैमुअल बद्री ने बोल्ड किया जबकि रवि रामपाल ने जाक को पगबाधा आउट किया।
जो रूट (16) और एडम लिथ (18) ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए जिससे इंग्लैंड की टीम का स्कोर चार विकेट पर 51 रन हो गया। बैलेंस और राशिद ने इसके बाद मोर्चा संभाला।
राशिद ने रेयान ऐमरित पर लगातार दो चौके जड़े जबकि यानिक ओटले की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। बैलेंस ने धीमी शुरूआत की और राशिद को स्ट्राइक देने को तरजीह दी। उन्होंने कीवोन कूपर पर छक्का जड़कर 14.2 ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।
यार्कशर को अंतिम छ: ओवर में 47 रन की दरकार थी। बैलेंस ने इसके बाद हाथ दिखाए। उन्होंने लेंडल सिमन्स पर दो छक्के जड़ने के बाद ऐमरित पर भी छक्का मारकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
बैलेंस ने रामपाल पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद पारी के 19वें ओवर में कूपर पर दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से रामदीन ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा डेरेन ब्रावो :45: के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 93 रन की साझेदारी की जब टीम सिर्फ आठ रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। इन दोनों के अलावा सिर्फ कूपर :नौ गेंद में 15 रन: ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे गलत साबित करने में यार्कशर के गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वेस्टइंडीज की घरेलू चैम्पियन टीम के आठ रन पर ही शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। (भाषा)