Last Modified: होबार्ट ,
शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (15:40 IST)
डेनियल विटोरी एक महीने तक बाहर
न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी डेनियल विटोरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्कैन में विटोरी की चोट की पुष्टि हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए होबार्ट में दूसरे टेस्ट से पहले उनकी चोट बढ़ गई जिससे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टेस्ट पदार्पण का मौका मिला।
न्यूजीलैंड टीम के फिजियो पॉल क्लोसे ने एक बयान में कहा, ‘‘डैन के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव दोबारा उभर आया है जो पिछले कुछ वर्षों से उसके लिए परेशान खड़ी करता रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनके रिहैबिलिटेशन के बाद तीन से चार हफ्ते में पूरी फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है।’’ क्लोसे ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि नए साल के आसपास वह क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।’’ (भाषा)